बांका, जून 12 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को प्रेसवार्ता में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में शासन नहीं सेवा का काम किया जा रहा है। विश्वभर में उनकी बढ़ती लोकप्रियता का आधार उनके कार्यकाल का सुशासन और गरीब कल्याण रहा है। जिस देश में 2014 से पहले के दशक में निराशा भरी हुई थी,वहां आशा की किरण को प्रज्वलित करने का काम भाजपा सरकार में किया गया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बहाई गई है,इसका कारण बिहार सहित पूर्वोत्तर के राज्यों से उनका विशेष लगाव रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव सा लगने वाला काम भी सहजता और सफलता से पूरा किया गया है। जैसे 12 करोड़ शौचालय का निर्माण 47 करोड़ नए जनधन बैंक खाते का खोल जाना उज्ज्वला योजना के तहत 12 करोड लोगों को मुफ्त...