हापुड़, जून 6 -- । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम संपूर्ण विश्व में लहरा रहा है। इतना पड़े पैमाने पर परिवर्तन हुआ है जोकि 2014 से पहले देखने के लिए भी नहीं मिलता था। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश उपाध्यक्ष औ्र जिला प्रभारी सतपाल सैनी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत की स्थिति आज की स्थिति से बिल्कुल ही विपरीत थी । आज जहां एक तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है, चिकित्सा सुविधाओं में भी निरंतर 11 वर्षों में बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की गई है । रक्षा के क्षेत्र में भी भारत मजबूत हुआ है । भारत आज विश्व में चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर उभर रहा है । श...