सहारनपुर, अगस्त 11 -- भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम पर चर्चा की गई। साथ ही इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेते हुए 12 अगस्त को नगर में भव्य तिरंगा यात्रा के आयोजन का निर्णय लिया गया। नगर भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि 12 अगस्त को सुभाष चौक से मित्तरसेन चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। ऋषिपाल कश्यप, विशाल गर्ग, आलोकाटीक, सोमदत्त धीमान, अनवर इंजीनियर और मुर्तजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...