बागपत, जनवरी 28 -- प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक ने सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाए जाने पर बूथ कमेटी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। राज्यमंत्री ने बताया कि पार्टी द्वारा पूर्व पीएम अटल की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई थी। इस अवसर पर बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रम व्यापक रूप से संपन्न हुए। कहा कि 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में जिले के प्रबुद्ध जन, विशिष्ट व्यक्ति और अटल के प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे। साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, जिन्होंने अटल के साथ कार्य किया है, उनका सम्मान किया जाएगा। अटल के व्यक्तित्व और कृतित्व ...