हिन्दुस्तान संवाददाता, सितम्बर 11 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे के चलते पूर्णिया और आसपास के क्षेत्र में दो दिन ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई नजर आएगी। 15 सितंबर को पूर्णिया के शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी ग्राउंड में पीएम मोदी की जनसभा है। इसे देखते हुए पूर्णिया होकर अररिया, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर और सहरसा आने-जाने वाले वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। पूर्णिया ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। 14 और 15 सितंबर तक पूर्णिया शहर और आसपास से गुजर रहे नेशनल एवं स्टेट हाइवे पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं, अन्य वाहन चालकों के लिए भी वैकल्पिक रूट बनाए गए हैं। एडवाइजरी के अनुसार, 13 सितंबर की रात 12 बजे से 15 सितंबर की रात 10:00 बजे तक पूर्णिया जिले के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों ...