वार्ता, जुलाई 28 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर विचार-विमर्श किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ अन्य सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवापुरी के बनौली में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा स्थल पर आने वाले लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। योगी ने निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे के दौरान शहर म...