नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित मणिपुर दौरे से पहले राज्य में बीजेपी को झटका लगा है। मणिपुर में दो पूर्व विधायकों सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन नेताओं ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।मबयान में कहा गया कि भाजपा के पूर्व विधायक वाई. सुरचंद्र सिंह, एल. राधाकिशोर सिंह और पार्टी नेता उत्तमकुमार निंगथौजम सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस के मणिपुर प्रभारी सप्तगिरि शंकर उलाका और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. मेघचंद्र सिंह की उपस्थिति में इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया। बयान में कहा गया, ''भाजपा छ...