पटना, मई 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 और 30 मई को बिहार दौरे को लेकर सोमवार को बिहार पुलिस मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक चल रही है। डीजीपी विनय कुमार की अध्यक्षता में चल रही इस बैठक में प्रधानमंत्री के पटना और रोहतास में होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा की जायेगी। बैठक में एडीजी विधि व्यवस्था सह एटीएस पंकज दराद भी मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रोहतास और पटना के एसपी सहित संबंधित सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है। आतंकी व नक्सली संगठनों के खतरे को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें पीएम मोदी का राजधानी पटना में रोड शो भी होगा। 29 मई की शाम को विशेष विमान से पटना पहुंचेंग...