बलरामपुर, अप्रैल 4 -- बलरामपुर संवाददाता। जल जीवन मिशन का लाभ ग्रामीणों को मिलने लगा है। योजना पूरा होते ही प्रत्येक गांव के हर घर में नल से पानी मिलेगा। यह बातें सदर विधायक पल्टूराम ने ग्राम सभा बरईपुर जल जीवन मिशन योजना का निरीक्षण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में यह योजना शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री के तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट योजनाओं के भी जानकारी दी। विधायक पल्टूराम ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना से सभी को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को भी सुनकर उनका निस्तारण करने की बात कही। जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी ने कहा इस योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सकेगी। कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता संदीप कुमार, मंडल अध्यक्ष देहात वीरेंद्र पाठ...