हापुड़, सितम्बर 18 -- भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। ऐसे में सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन नगर के दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व, न्यू इंडिया-2047 तथा प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं नामक 15 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी सराहना की। प्रभारी मंत्री ने छात्र-छात्राओं, अध्यापिकाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी अपने आप में खास है, इसे जरूर देखें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री ...