सिमडेगा, सितम्बर 18 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर भाजपा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाइफटाइम अचीवमेंट्स पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। पूर्व मंत्री विमला प्रधान, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल अग्रवाल, ओम प्रकाश साहू, अनूप केसरी, रवि गुप्ता आदि ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी की तस्वीर के समीप केक काटकर सभी लोगों को मोदी जी के जन्मदिन की बधाई दी गई। बताया गया कि प्रदर्शनी प्रधानमंत्री मोदी की जीवन यात्रा, उनके 11 वर्षों के शासनकाल की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों को समर्पित है। जनता के बीच उनके योगदान को उजागर करने का एक प्रयास है। प्रदर्शनी में पीएम मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को दर्शाया गया था, जिसमें उनके गुजरात के मुख्यमंत...