हरिद्वार, सितम्बर 17 -- भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत जगजीतपुर शिव मंदिर परिसर में शिविर लगाकर 53 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही 300 से अधिक लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने किया। दोनों अतिथियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। चौहान ने कहा कि आज पूरा विश्व पीएम मोदी की कार्यशैली का लोहा मान रहा है। विधायक ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर भी सभी को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...