जयपुर, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को पूरे देश में सेवा पखवाड़े की शुरुआत की गई। राजस्थान में भी इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की। वे सुबह जयपुर के मानसरोवर स्थित सिटी पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने यहां सफाई कर सेवा पखवाड़े की औपचारिक शुरुआत की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के बाद देश की दशा और दिशा दोनों को बदलने का काम किया है। आज दुनिया में भारत के लोगों को सम्मान की नजर से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अब देश में केवल एक अभियान नहीं बल्कि मिशन बन चुकी है। आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। मुख्यमं...