हापुड़, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन को भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। पहले दिन भाजपा के प्रीत बिहार स्थित जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने शिविर का फीता काटकर सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन सुना। वहीं जिलेभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपाईयों ने अलग-अलग सेवा कार्य कर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की। राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने सबसे पहले रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा एक ऐसा माध्यम है, जिससे आमजन की सेवा हम कर सकते है। इस प्रकार का कोई भी उदाहरण पूरे विश्व में देखने के लिए नहीं मिलता है जहां किसी देश के प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का जन्म दिवस को याद करते हुए जनता...