उत्तरकाशी, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिन को भाजपाइयों ने बहुद्देशीय शिविर के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया। शिविर में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही, वहीं क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल समेत तमाम भाजपाइयों ने मोदी के बतौर प्रधानमंत्री की 10 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। शिविर में विधायक दुर्गेश लाल ने क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि एवं उधान क्षेत्र में किये गये प्रदेश सरकार के कार्यों व वर्तमान में आपदा काल में हुई क्षति को लेकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार से हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया। शिविर में समाज कल्याण,स्वास्थ्य,कृषि विभाग, उद्यान व स्वयं सेवी संस्थाओं ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं के लिए शुरू की गई पेंशन, कृषि, बागवानी स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में स्वरोजगार परक योजनाओं की स्टाल क...