दिल्ली, सितम्बर 18 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर दिल्ली सरकार ने बुधवार से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के 50 हजार और बुजर्गों को पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके पहले त्यागराज स्टेडियम में लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा और सामाजिक कल्याण से जुड़ी कई 17 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास अमित शाह ने किया। लोकार्पण समारोह के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज देश का हर नागरिक हृदय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तब उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। 11 साल से पूरा देश 17 सितंबर से 2 अक्तूब...