बागपत, जुलाई 16 -- सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की आस्था और उनका जुनून हर ओर नजर आ रहा है। अपनी निजी और राष्ट्र समर्पित मन्नतों के साथ शिवभक्त कांवड़िया गंगाजल के साथ अपनी मंजिल की ओर बए रहे हैं। इन्हीं में गुजरात के कांवड़ियों का एक जत्था भी हरिद्वार से गंगाजल लेकर गुजरात के लिये रवाना हुआ है। प्रधानमंत्री के गृह जनपद मेहसाणा के अलग-अलग गांवों के इन कांवड़ियों ने जहां सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों को भी खूब सराहा। विश्व शांति के लिए हरिद्वार से तांबे के कलशों में गंगाजल लेकर निकला यह जत्था मंगलवार को बागपत के दाहा पहुंचा। 40 कांवड़ियों के इस ग्रुप में से चार शिवभक्त बारी-बारी से 24 घंटे यात्रा करते रहते हैं बाकी एक बस में सवार हो...