भागलपुर, नवम्बर 2 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटिहार दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर आ गया है। पीएम मोदी 3 नवंबर को यहां आने वाले हैं, जिसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था की जबरदस्त तैयारी चल रही है। इसी सिलसिले में, रविवार को कटिहार के टाउन हॉल में एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई थी। इस मीटिंग की कमान खुद जिलाधिकारी (DM) मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक (SP) शिखर चौधरी ने संभाली। दोनों बड़े अधिकारियों ने वहां मौजूद सभी कर्मचारियों और पुलिस अफसरों को साफ-साफ निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पीएम के दौरे के लिए सुरक्षा के सभी नियम एकदम सही तरीके से लागू होने चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को हिदायत दी कि सब आपस में तालमेल बनाकर काम करें और किसी भी हाल में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। वहीं, एसपी शिखर चौधरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर ज़ोर देते ...