बगहा, जुलाई 17 -- नरकटियागंज, हन्दिुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रवार को मोतिहारी आगमन को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर भिखनाठोरी समेत सभी बीओपी पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। साथ ही सीमा के खुले क्षेत्र में स्थानीय पुलिस से समन्यव स्थापित कर पेट्रोलिंग की जा रही है। यह जानकारी एसएसबी की 44 वीं बटालियन के सेकेंड कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्षेत्र से सटे इलाकों में सशस्त्र सीमा बल ने हाई अलर्ट घोषित किया है। इसको लेकर 44वीं बटालियन के अधिकारी व जवान तथा सीमावर्ती थाने की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सीमा व आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। सेकेंड कमांडेंट ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही सीमा पार से आवाजाही करने वाले लोगों पर नजर रख...