इस्लामाबाद, फरवरी 14 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान F-35 बेचने की पेशकश की। उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार बढ़ाने का संकल्प लिया। पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत से दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। भारत और अमेरिका के रिश्तों को देखकर पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। भारत के कट्टर प्रतिद्वंद्वी और पड़ोसी पाकिस्तान ने कहा कि वह इस बिक्री को लेकर बहुत चिंतित है। बौखलाहट में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा, "इस तरह के कदम क्षेत्र में सैन्य असंतुलन को बढ़ाते हैं और रणनीतिक स्थिरता को कमजोर करते हैं। वे क्षेत्र में स्थायी शांति के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मददगार नहीं हैं।" डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट एफ-35 खरीदने का ऑफर दिया है। ट...