मुजफ्फरपुर, अप्रैल 22 -- कांटी। मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में भागीदारी को लेकर पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने किशुनगर, सिरसिया, नारायण भेरियाही, शेरुकाही, रोशनपुर, नारायणपुर, बहुआरा आदि गांव में जाकर लोगों को सभा के शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया। कहा कि कांटी व मड़वन क्षेत्र से 231 गाड़ियों से लोग मधुबनी जाएंगे। मौके पर शशि रंजन पांडे, साकेत रमन पांडे, शिवम कुमार सिंह, रवीश कुमार, मो. शमीम, इंद्रमोहन झा, डॉ. अमरेश कुमार, दीपक कुमार टुन्ना, पवन कुमार सिंह, सरोज पांडे, सुरेंद्र सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...