अररिया, नवम्बर 2 -- पीएम मोदी के सभा की तैयारियां चरम पर, हेलीपैड से लेकर मंच तक युद्धस्तर पर काम जारी छह नवंबर को फारसिबगंज में है चुनावी सभा, ग्राउंड पर पहुंची एसपीजी फारबिसगंज , निज संवाददाता। छह नवंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। स्थानीय अर्द्धनिर्मित सैनिक हवाई अड्डा ग्राउंड पर आयोजित होने वाली इस सभा को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। ग्राउंड में तीन-तीन हेलीपैड का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जहां सैकड़ों मजदूर दिन-रात काम में जुटे हैं। हेलीपैड से सभा स्थल तक जाने के लिए पथ निर्माण विभाग द्वारा पक्की सड़क का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। वहीं, भवन निर्माण विभाग की देखरेख में विशाल मंच और तीन बड़े हैंगर यानि बड़ा सामियाना तैयार किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक ल...