नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- मधुबनी की जनसभा से केंद्री ललन सिंह ने पहलगाम की आतंकी वारदात के आरोपियों को ललकारा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय आने पर उन्हें माकूल जवाब देंगे। मधुबनी के मंच से भाषण करते हुए ललन सिंह ने कहा कि पूरे देश को प्रधानमंत्री जी की शक्ति पर भरोसा है। इस घटना से विचलित हुए बगैर वे आज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इससे लगता है उनकी समय आने पर सबको कड़ा जवाब देंगे। ललन सिंह ने कहा पहलगाम की घटना आतंकियों की कायराना हरकतों का नतीजा है। लेकिन केंद्र की सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। देश को जल्द पता चल जाएगा कि भारत आतंकियों और उनके आकाओं से कैसे निपटता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...