आरा, फरवरी 25 -- -वीडियो क्लीप भी प्रसारित की गयी, प्रसारण डीडी न्यूज पर पूरे देश मे किया गया-पीएम मोदी के मन की बात सुनने के लिए गांव व आसपास के लोग जुटे थे विधायक, जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता। बिहिया। निज संवाददाता बिहिया प्रखंड के रूद्रनगर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का 110 वां एपिसोड का लाइव प्रसारण सामारोहपूर्वक सुना गया। इसमें प्रधानमंत्री ने सबसे वंचित जाति यानी मुसहर जाति के विषय में चर्चा की और रुद्रनगर मुसहर समुदाय के वीडियो क्लीप भी प्रसारित की गयी। यह प्रसारण डीडी न्यूज पर पूरे देश मे किया गया। अध्यक्षता कृष्णकांत सिंह व संचालन राकेश तिवारी ने किया। पूर्व सांसद मीना सिंह को बतौर अतिथि इस कार्यक्रम को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने नारी सशक्तिकरण पर महाकवि भरतियार को कोट करते हुए कहा क...