पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने 24 अप्रैल को मधुबनी विदेश्वर स्थान पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के शहर और ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर आमंत्रण पत्र दिया । उन्होंने मधुवनी के आम नागरिकों और एनडीए कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में नरेन्द्र मोदी की रैली में पहुंचने की अपील की। विधायक खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मिथिला और कोसी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उनके नेतृत्व में देश और बिहार तेज़ गति से प्रगति कर रहा है। विधायक ने कहा कि पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर मिथिला में खुशी की लहर है तथा मधुबनी की जनता ने रैली को ऐतिहासिक बनाने...