पटना, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय बिहार दौरे के तहत गुरुवार को पटना स्थित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहम बैठक की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी की मीटिंग में क्या बात हुई। उन्होंने इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर किसी भी तरह की चर्चा होने से इनकार कर दिया। जायसवाल ने कहा कि यह उन बैठकों की तरह नहीं थी, जहां इस तरह के मुद्दों पर चर्चा की जाती है। पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने वीरचंद पटेल मार्ग स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय तक रोड शो किया। बीजेपी दफ्तर में देर शाम उन्होंने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इसमें पार्टी के प्...