पटना, मई 28 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले सूबे का राजनीतिक पारा गर्माया हुआ है। इस बीच चर्चित यूट्यूबर एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मनीष कश्यप ने लोगों से पीएम की रैली में नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो संदेश पोस्ट कर कहा कि पीएम मोदी की बिक्रमगंज में 30 मई को रैली होनी है। हमारी अपील है कि इसमें भीड़ बनकर मत जाइए। इस रैली में मत जाइए। जब मोदी की एक रैली फ्लॉप होगी तो बिहार की समस्याएं पीएम तक पहुंचेंगी। मनीष कश्यप ने लोगों से कहा कि पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बीजेपी के नेता उनके पास आएंगे। बसें भिजवाई जाएंगी, पैसों का लालच भी दिया जाएगा। लेकिन उस रैली में मत जाना। जो नेता बुलाने आए उनसे अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में पूछना, जब तक उसका हल नहीं मिले तब तक रैली ...