रिषिकेष, नवम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंतीबेन और बहनोई हसमुखलाल मोदी छह दिवसीय धार्मिक दौरे पर शनिवार को ऋषिकेश पहुंचे। दून मार्ग स्थित एक होटल में पर्यटन कारोबारी अक्षत गोयल और नमामि नर्मदा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हरीश उनियाल ने उनका स्वागत किया। कारोबारी अक्षत ने बताया कि होटल में पीएम मोदी की बहन और बहनोई को सात्विक भोजन परोसा गया। वह अगले छह दिन तक ऋषिकेश में रहकर आसपास के धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर मंदिरों में दर्शन करेंगे। उनका गंगा आरती में शामिल होने का भी कार्यक्रम है। बताया कि इससे पहले बसंती बेन और हसमुखलाल तीन दिन तक हरिद्वार स्थित शांतिकुंज में रुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...