नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके 75वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कहीं सोहर होगा तो कहीं 75 किलो के लड्डू का केक काटा जाएगा। तीन स्थानों पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन होगा। बुधवार से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा। वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में पीएम मोदी के जन्मदिन पर विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। पिछले 15 दिनों से जिला और महानगर संगठन स्तर के साथ ही जनप्रतिनिधि अपने स्तर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र राय ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोहर गीत गायन की परंपरा को बरकरार रखते हुए इसका आयोजन किया है। नदेसर के मिंट हाउस पर शाम पांच बजे से लोकगायक डॉ. मन्नू यादव के साथ बिहार की मशहू...