वाराणसी, अगस्त 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी को बुधवार को सातवीं सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत की सौगात मिली। यह वाराणसी से मेरठ सिटी जाने के लिए पहली ट्रेन भी है। मेरठ वंदेभारत पहले लखनऊ जंक्शन तक आती थी। इसे विस्तार देकर वाराणसी से अब चलाया जा रहा है। वाराणसी से मेरठ का चेयरकार का किराया 2140 रुपए है। 3765 रुपया एग्जीक्यूटिव क्लास का फेयर है। अब तक वाराणसी कैंट स्टेशन से नई दिल्ली के लिए दो, रांची और देवघर के लिए एक-एक वंदेभारत ट्रेनें जाती हैं, जबकि पटना-अयोध्या धाम-गोमतीनगर वंदेभारत यहां से गुजरती है। वहीं, बनारस से आगरा के लिए वंदेभारत रवाना होती है। नई वंदेभारत से पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल के बीच जुड़ाव बढ़ जाएगा। अब अयोध्या जाने के लिए भी दो वंदेभारत ट्रेनें हो गई हैं। इसका फायदा श्रद्धालुओं, व्यवसायियों और छात्रों को मिले...