देहरादून, दिसम्बर 10 -- सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों और वीडियो से छेड़छाड़ कर उनकी छवि धूमिल करने के मामले में देहरादून पुलिस ने ऐक्शन लिया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने बसंत विहार थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट ने बसंत विहार थाने में 18 सोशल मीडिया अकाउंट के संचालकों खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि इन अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री के फेक और एआई जनरेटेड वीडियो प्रसारित कर सार्वजनिक उपद्रव फैलाने की कोशिश की जा रही है। यह भी पढ़ें- सिखों पर आपत्तिजनक बयान; पूर्व सीएम ने गुरुद्वारा पहुंच माफी मांगी, जूता सेवा की यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कोई नहीं कर पाएगा... 'बाबरी मस्जिद' वाले हुमायूं कबीर पर CM धामी देवेंद्र बिष्ट ने अपनी शिकायत में कहा कि स...