मधुबनी, अप्रैल 25 -- मधेपुर,निज संवाददाता। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी का सीना 56 इंच नहीं 156 इंच है। दुश्मन को घर में घुसकर हमलोग मारेंगे। आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश के चेहरा पर एनडीए चुनाव लड़ेगी। चुनाव बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीति आयोग ने नहीं दिया लेकिन विशेष राज्य से दुगुनी राशि विकास के लिए एनडीए सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि राज्य का तेजी से विकास हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...