लखनऊ, दिसम्बर 25 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर गुरुवार को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम के कारण किसान पथ से छंदोईया की तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने लखनऊ आ रहे हैं। वाहनों का प्रतिबंध 24 दिसंबर की रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। इस अवधि में अन्य मार्गों पर रूट डायवर्जट किया गया। आपात स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।किसान पथ से छंदोईया की ओर आज नहीं जाएंगे वाहन - छंदोईया बाईपास तिराहा से कार्यक्रम स्थल/भिठौली तिराहा की तरफ सभी तरह का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। यह अंधे की चौकी तिराहा, बाजनगर किसानपथ अण्डरपास से किसानपथ अथवा दुबग्गा तिराहा होकर जाएगा। तिकोनिया तिराहा से दुबग्गा तिराहा/छंदोईया बाईपास तिराहा...