हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 29 -- PM Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट परिसर में ही प्रधानमंत्री नये टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही बिहटा एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल भवन का शिलान्यास करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री बिहार को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है। गुरुवार शाम छह बजे पटना हवाई अड्डे के समीप अरण्य भवन से प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो नेहरू पथ होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक पहुंचेगा। रोड शो को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें- ...