नई दिल्ली, जुलाई 29 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करने के लिए कई विपक्षी नेताओं पर विश्वास दिखाकर बड़प्पन का परिचय दिया था। सुले की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने 4 देशों का दौरा किया था। उन्होंने भारतीय सेना की कई विजय गाथाओं का उल्लेख करते हुए कहा, 'जब देश का सवाल आता है तो पहले देश, उसके बाद राज्य और पार्टी आती है।' सुप्रिया ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन था कि उन्होंने विपक्षी नेताओं को विदेश गए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का विश्वास दिखाया। यही सशक्त लोकतंत्र है।' उन्होंने कहा, 'जब हमारे पास किरेन रिजिजू का फोन आया, तो उन्होंने मुझसे कहा कि सुप्रिया आपको देश के लिए 10 दिन देन...