प्रधान संवाददाता, मई 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना आ रहे हैं। वे पटना हवाई अड्डा के नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण करेंगे और बिहटा एयरपोर्ट पर बनने वाले यात्री टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। गुरुवार की शाम वे पटना एयरपोर्ट से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की ओर से एसपीजी के अफसरों के साथ सुरक्षा मामलों पर मंगलवार को बैठक भी होगी। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर आईजीआईएमएस को अलर्ट कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार की शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। लगभग आधा घंटे तक वे पटना हवाई अड्डा के टर्मिनल भवन का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरीय ...