पटना, जुलाई 18 -- Narendra Modi in Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे पटना-नई दिल्ली समेत 4 नई अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही राज्य को 7217 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम मोदी चुनावी साल में लगातार बिहार आ रहे हैं। बीते डेढ़ महीने में उनकी यह तीसरी जनसभा है। इससे पहले उन्होंने 20 जून को सीवान और 30 मई को बिक्रमगंज (रोहतास) में उनकी रैली हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी के सुबह करीब 11 बजे मोतिहारी पहुंचने का कार्यक्रम है। शहर के गांधी मैदान में जोरशोर से तैयारियां की गई है। सभास्थल पर लगभग डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उत्तर बिहार के कई जिलों में लोगों के इस रैली में पहुंचने की संभावना है। 10 हजार से ज्यादा सु...