निज प्रतिनिधि, जुलाई 4 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी साल में एक बार फिर बिहार दौरा होने वाला है। पीएम इस महीने वापस बिहार आने वाले हैं। 18 जुलाई को उनकी मोतिहारी में जनसभा प्रस्तावित है। नीतीश सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इसकी तैयारियों में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मोतिहारी रैली से पीएम मोदी बिहार की महिलाओं एवं लड़कियों को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके अलावा वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचेंगे। वे पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे। सम्राट का दोपहर 1 बजे मोतिहारी पहुंचने का कार्यक्रम है। पहले प्रशासन के सा...