अहमदाबाद, सितम्बर 20 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के भवानीपुर में एक भव्य आयोजन में शिरकत करेंगे, जहां वे 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 'समुद्र से समृद्धि' कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जिसमें पीएम मोदी देश के समुद्री क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली योजनाओं की सौगात देंगे। यह दौरा न केवल गुजरात, बल्कि पूरे देश के लिए समृद्धि और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनेगा।धोलेरा और लोथल का दौरा इसके बाद, दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री धोलेरा का हवाई सर्वे करेंगे, जो भारत के महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का केंद्र है। साथ ही, वे लोथल में नेशनल मैरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे, जो भारत की समृद्ध समुद्री विरासत को प्रदर्शित करता है। इस दौरान पीएम एक समीक्षा बैठक भी करेंगे...