मोतिहारी, जुलाई 21 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा है। कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब विकसित भारत के प्रणेता पीएम नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का परिचायक है। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने बिहार में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी कार्यक्रम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यह बातें रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व की दृष्टि भारत की ओर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि गांव-गलियारों, खेत-खलिहान के मेड़ों व कॉलेज-स्कूल के प्रांगण से निकल, हमारे चंपारण के किसान, मजदूर, छात्र-नौजवान भाइयों- बहनों ने गांधी मैदान पहुंच कर अपने विराट स्वरूप का दर्शन प्रधा...