पटना, अप्रैल 23 -- PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पहलगाम हमले के बाद उनकी यह पहली सार्वजनिक रैली होगी। इसे लेकर पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए बिहार के सभी एयरपोर्ट और पर्यटन स्थलों से लेकर नेपाल बॉर्डर से सटे जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिसकर्मियों को चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। डीजीपी विनय कुमार ने बुधवार को कहा कि सभी जिलों को साथ ही बिहार पुलिस की सभी विंग को गश्ती एवं सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे बिहार में हाई अलर्ट है। गुरुवार को पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा ...