प्रमुख संवाददाता, मई 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर से प्रदेश के चार जिलों में बने पांच पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे। जहां 6,880 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। जिससे प्रदेश को बिजली समस्या से राहत मिलेगी। वहीं, कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज स्टेशन के बीच भूमिगत (अंडरग्राउंड) मेट्रो का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री 47,573 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिसमें 12 परियोजनाओं का लोकार्पण व तीन योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।सवा दो घंटे शहर में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी - दोपहर 2:10 बजे पीएम चकेरी एयरफोर्स पहुंचेंगे - दोपहर 2:15 बजे पीएम सीएसए विवि के लिए निकलेंगे - दोपहर 2:35 बजे पीएम सीएसए विवि पहुंचेंगे - दोपहर 2:40 बजे पीएम जनसभा स्थल के लिए निकलेंगे - दोपहर 2:45 बजे पीएम जनसभा स्थल ...