प्रमुख संवदादता, मई 29 -- यूपीएमआरसी ने कानपुर मेट्रो के पूरे रूट का किराया तय कर दिया है। अब आईआईटी से नौबस्ता तक पूरे 21 स्टेशनों तक सफर करने के लिए अधिकतम 60 रुपये देने होंगे। न्यूनतम किराया पहले की तरह 10 रुपये ही होगा। यूपीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों की संख्या के हिसाब से तय किए गए किराये को अपडेट कर किराया सूची जारी की है। 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी जनसभा स्थल से बटन दबाकर अंडरग्राउंड सेक्शन के मेट्रो स्टेशन नयागंज से यात्री सेवा विस्तार का शुभारंभ करेंगे।आईआईटी से नौबस्ता एक घंटे का सफर 35 मिनट में होगा पूरा आईआईटी से नौबस्ता तक मेट्रो का सफर 35 मिनट में पूरा हो जाएगा। वहीं, आईआईटी से कानपुर सेंट्रल का सफर 25 मिनट में पूरा होगा। सेंट्रल से नौबस्ता तक जाने में 10 मिनट लगेंगे। चुन्नीगंज से सेंट्रल तक यात्री पांच स्टेशनों की दूरी सवा पा...