जयपुर, मई 21 -- राजस्थान वालों के लिए गुड न्यूज। कल 22 मई को पीएम मोदी राज्य के आठ स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन स्टेशनों का उद्घाटन केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जाएगा। इसकी जानकारी सीएम भजनलाल ने भी अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी है। इन स्टेशनों के नाम हैं- बूंदी, देशनोक, फतेहपुर शेखावाटी, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मांडलगढ़, मंडावर महुआ रोड, राजगढ़ स्टेशन। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। पीएम मोदी कल 22 मई को राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजस्थान के इन स्टेशनों के नाम साझा करते हुए लिखा गया- घणो चोखो लाग रियो है! सीएम भजनलाल ने रेल मंत्री मंत्री द्वारा शेयर की ...