प्रमुख संवाददाता, मई 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कानपुर में 30 मई को होने वाली जनसभा की तैयारियां हो चुकी हैं। सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि जनसभा में आने वालों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। शहर में अनावश्यक ट्रैफिक न रोका जाए। उन्होंने कहा अगर बारिश, आंधी- तूफान समेत अन्य कोई आपात स्थिति अगर आती हैं तो वैकल्पिक रूट को तैयार रखें जिससे पीएम सड़क मार्ग से एयरपोर्ट तक जा सकें।कल तड़के चार बजे से रात 8 तक बंद रहेंगे कई रास्ते पीएम मोदी के शहर आगमन पर 30 मई को तड़के 4 से रात 8 बजे तक विभिन्न स्थानों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान पूर्व में जारी किए गए सभी वाहन पास निरस्त रहेंगे। यातायात विभाग ने अपील की है कि कार्यक्रम के दिन शहर में वीआईपी रोड और जीटी रोड से गुजरने के बजाए वैकल्पिक मार्गों से गुजरें। घर से निकलने से पहले बदल...