मोतिहारी, जुलाई 15 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित सभा में सात हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि 11 वर्षो में किसी एक जिले में छठी बार पीएम का आगमन एक रिकार्ड है। यह महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण के प्रति उनका सम्मान प्रदर्शित करता है। परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में मंगल पांडेय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से बिहार की जनता विकास की लगातार अनुभूति कर रही है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी होंगे। उन्होंने कहा रैली में पहुंचने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जाससवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेन्द्र मोदी छठी बार मोतिहा...