मधुबनी, नवम्बर 10 -- बिस्फी (मधुबनी), निप्र। बिस्फी के सिमरी अमावास मैदान में रविवार को भाजपा प्रत्याशी हरिभूषण ठाकुर बचौल के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है। यहां महात्मा बुद्ध को ज्ञान मिला। भगवान महावीर ने शांति का संदेश दिया। बिहार ने देश को पहला राष्ट्रपति दिया। जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर जैसे विभूतियों को जन्म दिया, लेकिन कांग्रेस और राजद के लोगों ने बिहार को कुशासन के गर्त में धकेल दिया। अपहरण व कुव्यवस्था बिहार की पहचान हो गई थी। उस दौर में 30 हजार अपहरण की घटनाएं हुई। बहन- बेटियों, व्यापारियों के समक्ष सुरक्षा का संकट पैदा हुआ। ऐसे में एनडीए की सरकार ने बिहार में विकास की गति को बढ़ाया। बिहार में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पेयजल, मेडिकल काले...