पटना, अगस्त 22 -- Bihar Weather Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के शुक्रवार को बिहार में होने वाले कार्यक्रमों में मौसम खलल डाल सकता है। मौसम विभाग ने गयाजी और मुंगेर समेत राज्य के 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गयाजी समेत 5 जिलों में तो अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। पीएम मोदी की बोधगया में रैली होने वाली है, जिसमें 3 लाख लोगों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को मुंगेर से भागलपुर के सुल्तानगंज तक जाएगी। मौसम विभाग ने मुंगेर समेत अन्य 8 जिलों में भी भारी बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गयाजी, नवादा, वैशाली, औरंगाबाद लखीसराय के एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश को लेकर ऑरेंज ...