बीजिंग, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिकी दौरे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई और ट्रंप ने भारत को फाइटर जेट F-35 भी ऑफर किया। पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से चीन की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई है। उसने कहा है कि दोनों की बैठक से किसी तीसरे को नुकसान नहीं होना चाहिए। मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर लंबे समय से चीन रहा है और भारत का भी चीन से रिश्ता बहुत अच्छा नहीं रहा है। पीएम मोदी-ट्रंप की बैठक पर सतर्क प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग ने शुक्रवार को कहा कि उनके द्विपक्षीय सहयोग में चीन को मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए और इससे किसी तीसरे देश के हितों को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए। वॉशिंगटन में मोदी-ट्रंप वार्ता पर सतर्क नजर रखते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ ज...