पटना, मई 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी बिहार दौरे पर अपडेट आया है। पीएम का इस महीने दो दिवसीय बिहार दौरा होगा। वे एक दिन पहले यानी 29 मई को ही पटना पहुंच जाएंगे। रात में यहीं पर विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में प्रस्तावित चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभावना है पीएम 29 मई की शाम को ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन कर दें। बिहार में आगामी अक्टूबर-नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरे मिथिलांचल को साधा था। अब पीएम का दौरा मगध और शाहाबाद क्षेत्र में होने जा रहा ...